सोशल मीडिया पर बेच रहे थे तमंचे, दो भाईयों से 7 तमंचे, 40 कारतूस बरामद

सोशल मीडिया पर तमंचे बेचने वाले दो भाई पकड़े गये, सात तमंचे एवं 40 कारतूस बरामद Were selling firearms on social media 7 pistols and 40 cartridges recovered from two brothers

सोशल मीडिया पर बेच रहे थे तमंचे, दो भाईयों से  7 तमंचे, 40 कारतूस बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: August 9, 2021 4:41 pm IST

मथुरा, नौ अगस्त । उत्तर प्रदेश में मथुरा पुलिस ने सोशल मीडिया के एक ऐप के माध्यम से ग्राहकों को कथित रूप से तमंचे एवं कारतूस बेचने वाले अलीगढ़ निवासी दो भाइयों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से सात तमंचे एवं 40 जिंदा कारतूसें भी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अलीगढ़ के इगलास थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव भूरा सिंह एवं शिशुपाल सिंह ने हथियारों के अवैध धंधे के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया। पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों पहले फेसबुक के माध्यम से अपने ग्राहक चुनते थे और फिर उन्हें मैसेंजर ऐप के माध्यम से संपर्क कर तमंचे एवं कारतूस आदि हथियार बेचते थे।

Read More News: OBC वर्ग को आज मिल सकता है बड़ा तोहफा, लोकसभा में पेश होगा ये अहम बिल, जानें ये बड़ी बातें

ग्रोवर ने बताया, ‘‘दोनों भाइयों को मुखबिर की सूचना के आधार पर रविवार को हाईवे थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर चैराहा से बीएसएनएल आफिस के पास से पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से पांच तमंचे (315 बोर) एवं दो तमंचे (32 बोर) और 20-20 कारतूसें बरामद की गयीं। ये दोनों भाई पहले हथियार बनाने वालों से हथियार खरीदते थे, फिर सोशल मीडिया पर ग्राहकों को पटाकर बेचते थे।’’

 ⁠

Read More News: कोरोना के खतरे के बीच बढ़ रहा डेंगू का संक्रमण, रायपुर का ये इलाका बना हॉटस्पॉट, अब तक 113 मामलों की पुष्टि

पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों के खिलाफ हथियार कानून की धारा 3/25 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

 


लेखक के बारे में