Hardoi Dowry Case: ये डिमांड पूरी नहीं कर रही थी पत्नी, पति ने गाली-गलौज कर की मारपीट, मन नहीं भरा तो बांके से काट दी चोटी
ये डिमांड पूरी नहीं कर रही थी पत्नी, पति ने गाली-गलौज कर की मारपीट, Wife was not fulfilling this demand, husband abused and beat her
हरदोईः Hardoi Dowry Case: सरकार के तमाम जागरूकता अभियान के बाद भी समाज मे आज भी कुछ दहेज के दानव मौजूद हैं, जो दहेज के नाम पर जान लेने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है। मायके में रह रही पत्नी से मिलने पहुंचे पति ने बांके से उसकी चोटी काट ली। ससुर की तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है और मामले की तस्दीक कर रही है।
Hardoi Dowry Case: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के सांडी कस्बे के मोहल्ला सरायमुल्लागंज रका है। यहां के रहने वाले राधाक़ृष्ण ने बताया कि बेटी सुमन के शादी एक साल पहले हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के जुग्गापुरवा निवासी रामप्रताप के साथ की थी। शादी में सामर्थ्य के मुताबिक दहेज भी दिया था। आरोप है कि ससुरालीजन दहेज में फ्रीज और कूलर की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन सुमन के साथ मारपीट करते थे। इसका पता चलने पर राधाकृष्ण अपनी बेटी सुमन को मायके ले आया था। राम प्रताप शुक्रवार की दोपहर 12 बजे राधाकृष्ण के घर पहुंचा।
आरोप है कि सुमन के साथ गाली गलौज कर हाथापाई की। इसी दौरान वहीं रखा बांका उठाकर सुमन की चोटी का दी। सीओ बिलग्राम आरपी सिंह ने बताया कि दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। चोटी काटे जाने की बात संज्ञान में नहीं है। इस बिंदु पर भी जांच करा ली लाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।
▶️उत्तर प्रदेश : हरदोई जिले के साण्डी कस्बे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पति ने पत्नी की चोटी काट दी।
▶️ इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
▶️मामला सरामुल्लागंज मोहल्ले का है। जानकारी के… pic.twitter.com/v9cbo07gnJ— IBC24 News (@IBC24News) April 19, 2025

Facebook



