बच्चे को घर से उठा ले गया भेड़िया, तलाश जारी

बच्चे को घर से उठा ले गया भेड़िया, तलाश जारी

बच्चे को घर से उठा ले गया भेड़िया, तलाश जारी
Modified Date: December 7, 2025 / 04:29 pm IST
Published Date: December 7, 2025 4:29 pm IST

बहराइच (उप्र), सात दिसंबर (भाषा) बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील स्थित मल्लहनपुरवा गांव में एक घर में संदिग्ध रूप से घुसा भेड़िया चार माह के एक बच्चे को उठा ले गया।

वन विभाग की टीमें ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश अभियान चला रही हैं मगर अब तक ना तो बच्चे का कुछ पता लगा है ना ही भेड़िया नजर आया है।

पिछले नौ दिनों में इसी मल्लहनपुरवा गांव में भेड़िये के तीन हमले हो चुके हैं। पिछली 28 नवंबर को भेड़िये के हमले में पांच साल के लड़के की मौत हो गयी थी। वहीं, विगत पांच दिसंबर को भेड़िये ने पांच वर्षीय बच्ची को घायल किया था।

 ⁠

ग्रामीणों के मुताबिक मल्लहनपुरवा गांव निवासी संतोष का चार माह का बेटा सुभाष छह/सात दिसम्बर की दरमियानी रात अपनी मां के साथ घर में सो रहा था और रात करीब डेढ़ बजे भेड़िया चुपचाप घर में घुसा और सुभाष को मां की गोद से अपने जबड़े में दबोचा और भाग गया। ग्रामीणों ने पीछा किया लेकिन भेड़िया बच्चे को लेकर ओझल हो गया।

प्रभागीय वन अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि संतोष के चार माह के पुत्र सुभाष को वन्यजीव द्वारा रात करीब डेढ़ बजे उठाकर जे जाने की सूचना मिली थी और सूचना मिलते ही गांव में पहले से तैनात वन विभाग की टीमों ने ड्रोन व अन्य तरीकों से खोज अभियाल शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि नदी के किनारे और गन्ने के खेतों में जहां-जहां वन्यजीव के होने की सूचना मिल रही है, वहां हमारी टीमें पहुंच कर तलाश में लगी हैं।

अधिकारी ने बताया कि टीम में प्रशिक्षित शूटर भी शामिल हैं और शीघ्र ही हमलावर जीव को या तो पकड़ लिया जाएगा अथवा उसे गोली मार दी जाएगी।

बहराइच जिले के कुछ गांवों में इसी साल नौ सितम्बर से अबतक भेड़ियों के हमलों में आठ बच्चों व एक बुजुर्ग दम्पत्ति सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 32 अन्य घायल हुए हैं।

गत 27 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वेक्षण कर भेड़िये को पकड़ने और नहीं पकड़े जा पाने पर उसे गोली मारने के निर्देश दिये थे। उसके बाद से अब तक चार भेड़िये मारे जा चुके हैं।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में