सेहरा प्रवाहित करते समय तालाब में डूबने से महिला और बच्चे की मौत

सेहरा प्रवाहित करते समय तालाब में डूबने से महिला और बच्चे की मौत

  •  
  • Publish Date - May 23, 2022 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

कौशांबी  :  कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में सोमवार दोपहर तालाब में सेहरा प्रवाहित करने के दौरान तालाब में डूबने से एक महिला और बच्चे की मौत हो गई।

Read more : रायपुर में एक और चाकूबाजी, युवक को उतारा मौत के घाट, चोरी के मोबाइल बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर निवासी शानू के बेटे असद की पिछले दिनों एक रस्म हुई थी। उस दौरान उसे पहनाये गये सेहरे के फूलों को पास के ही एक तालाब में प्रवाहित करने के लिये परिवार के सदस्य तथा कुछ पड़ोसी लोग गये थे।

Read more : निशाने पर ‘क्षत्रपों’ के ‘किले’…कांग्रेस का ’70’ वाला फॉर्मूला…कांग्रेस 6 महीने पहले करेगी प्रत्याशियों का ऐलान

उन्होंने बताया कि फूल प्रवाहित करने के दौरान पैर फिसलने से शाहबाज (13) और पड़ोस में रहने वाली महिला शाहीन (50) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।