Wife killed Husband: पति के दोस्त से हुआ महिला को प्रेम, तो दोनों ने मिलकर रची खौफनाक साजिश, आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
Woman and her lover arrested for killing husband: चार बच्चों की मां पूजा ओर सौरभ के अवैध सम्बन्ध हो गये और इन सम्बधों मे बाधा बने मंटू को पूजा और उसके प्रेमी सौरभ ने रास्ते से हटाने का मन बना लिया ओर मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी
Wife killed Husband, image source: file image
- युवक की हत्या के सिलसिले में उसकी पत्नी गिरफ्तार
- पत्नी पूजा की संदिग्ध भूमिका सामने आई
- चार बच्चों की मां पूजा ओर सौरभ के अवैध सम्बन्ध
Saharanpur News: सहारनपुर जिले में एक युवक की हत्या के सिलसिले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। (Woman and her lover killed husband) उसने बताया कि शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया और वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
बडगांव के थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि शिमलाना गांव में पांच माह पूर्व मंटू की हत्या हो गई थी जिसके बाद उसके भाई संदीप ने उसकी हत्या के लिये उसके दोस्त सौरभ, (Woman and her lover killed husband) उसके पिता मुकेश ओर चाचा संजीव के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था ।
पत्नी पूजा की संदिग्ध भूमिका सामने आई
घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही पूरी कर जेल भेज दिया था जबकि मुकेश और संजीव के खिलाफ पुलिस को कोई ठोस सबूत नही मिला था । रमेश चंद ने बताया कि जांच के दौरान मृतक मंटू की पत्नी पूजा की संदिग्ध भूमिका सामने आई तो पूजा भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई । (Woman and her lover killed husband) पुलिस उसकी काफी तलाश करती रही लेकिन उसका कुछ पता नही चला ।
आज पुलिस ने एक सूचना पर पूजा को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसने सख्ती से पुछताछ करने पर बताया कि सौरभ ओर उसने मिलकर मंटू की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी । (Woman and her lover killed husband) पुलिस के अनुसार मटू ओर सौरभ मिलकर समारोह में लगाये जाने वाले टेंट और क्रॉकरी का काम करते थे जिस कारण से सौरभ का मंटू के घर आना जाना था ।
चार बच्चों की मां पूजा ओर सौरभ के अवैध सम्बन्ध
इसी बीच चार बच्चों की मां पूजा ओर सौरभ के अवैध सम्बन्ध हो गये और इन सम्बधों मे बाधा बने मंटू को पूजा और उसके प्रेमी सौरभ ने रास्ते से हटाने का मन बना लिया ओर मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी । थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा को आज न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
इन्हे भी पढ़ें:
- ‘Raipur Sahitya Utsav–2026: छत्तीसगढ़ की साहित्यिक चेतना को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान, 23 से 25 जनवरी तक नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में आयोजन
- Minor paraded without cloth: नाबालिग को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाया, प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में की थी शादी, वीडियो वायरल होने पर चार आरोपी गिरफ्तार
- Shrine Demolish Video: हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता ने हथौड़े से तोड़ी इस जगह पर बनी मजार, इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा ‘पता नहीं कहां सोई है…’
- RIL Results Q3 FY2025-26 : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने घोषित किए तीसरी तिमाही के नतीजे, मुकेश अंबानी ने कहा ‘सभी व्यवसायों में मजबूती बरकरार’

Facebook


