घरेलू विवाद को लेकर महिला ने की आत्महत्या
घरेलू विवाद को लेकर महिला ने की आत्महत्या
एटा (उप्र), चार जून (भाषा) एटा जिले के जलेसर क्षेत्र में 32 वर्षीय एक महिला ने बुधवार को घरेलू विवाद को लेकर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जलेसर थाना क्षेत्र के पसियापुर बेगमपुर गांव की निवासी रचना ने कथित रूप से गृह क्लेश से तंग आकर खुदकुशी कर ली।
थानाध्यक्ष (एसएचओ) सुधीर राघव ने बताया कि शुरुआती जांच से पता लगा है कि रचना का अपनी सास से झगड़ा था। पारिवारिक तनाव से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। रचना की शादी को करीब 12 साल हो चुके थे और उसके दो बेटे हैं।
उन्होंने बताया कि रचना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम वैभव
वैभव

Facebook



