आगरा में सोना लूट के मामले में महिला बंदी, गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईमान था

आगरा में सोना लूट के मामले में महिला बंदी, गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईमान था

आगरा में सोना लूट के मामले में महिला बंदी, गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईमान था
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: June 16, 2022 11:31 pm IST

आगरा,16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में आगरा पुलिस ने ‘मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस’ कंपनी के दफ्तर से सोने की लूट के मामले में वांछित एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस महिला की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईमान था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा की कमलानगर पुलिस ने बुधवार देर रात मीनू को गिरफ्तार किया और उसके पास से 100 ग्राम से अधिक सोने के आभूषण बरामद किये।

बता दें कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस’ कंपनी के दफ्तर में 17 जुलाई 2021 को दिन दहाड़े डकैती पड़ी थी और करोड़ों रुपये का सोना लूट लिया गया था और घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने इसमें शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था और 21 लोगों को गिरफ्तार किया था।

 ⁠

इस मामले पहले गिरफ्तार किए गए फिरोजाबाद निवासी संजय भारद्वाज की पत्नी मीनू पर घटना में शामिल आरोपियों को शरण देने और सोना छिपाने का आरोप है।

थाना कमलानगर निरीक्षक विपिन गौतम ने बताया कि इस मामले में मीनू के रूप में 22वीं गिरफ्तारी की गई है।

भाषा सं. नोमान

नोमान


लेखक के बारे में