करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: November 3, 2022 3:40 pm IST

अलीगढ़, तीन नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में टूटकर गिरे हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिसावां थाना क्षेत्र के देता कला गांव में 45 वर्षीय प्रवेश देवी नामक महिला बृहस्पतिवार को खेत से गुजर रही थी, तभी वह वहां टूटकर गिरे हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आ गई, जिससे बुरी तरह से झुलसकर उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्थानीय बिजली केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया और बिजली अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

 ⁠

उपजिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर ने मौके पर पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को समझाया और पीड़ित परिवार को जरूरी मदद और मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

पुलिस की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुई है।

बयान के मुताबिक, इस घटना के सिलसिले में विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

सं सलीम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।