मुजफ्फरनगर (उप्र), सात फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में शादी समारोह में ‘घुड़चढ़ी’ के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनी गौतम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में छह नामजद और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है।
सीओ ने बताया कि घायल महिला की पहचान सविता देवी (40) के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस सोमवार रात हुई घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पीड़ित के बेटे शिव कुमार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब ‘घुड़चढ़ी’ के दौरान नाच रहे कुछ लोगों ने जश्न में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें उनकी मां को गोली लगी।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अतीक अहमद के भाई ने फिर जतायी अपनी जान को…
5 hours agoबेटे के साथ ऐसा काम कर रहा था शख्स, मां…
2 hours agoमथुरा में अनिवार्य होगा ई-रिक्शा का पंजीकरण
8 hours ago