बलिया में घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

बलिया में घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

बलिया में घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
Modified Date: April 19, 2025 / 10:41 pm IST
Published Date: April 19, 2025 10:41 pm IST

बलिया (उप्र), 19 अप्रैल (भाषा) बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती के घर में घुसकर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, नगरा थाना क्षेत्र के नगरा कस्बे के रियाज (20) ने गत 16 अप्रैल को रात्रि में थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के घर में घुसकर उससे बलात्कार किया।

इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर रियाज के विरुद्ध बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद युवती का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया और बलिया की एक स्थानीय अदालत में उसका बयान दर्ज कराया।

एसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी रियाज को शनिवार को नगरा कस्बे से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूर्ण कर जेल भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक


लेखक के बारे में