UP Crime News: भदोही के मंदिर में झाड़-फूंक के बहाने युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

भदोही के मंदिर में झाड़-फूंक के बहाने युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

UP Crime News: भदोही के मंदिर में झाड़-फूंक के बहाने युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: October 4, 2025 / 11:56 pm IST
Published Date: October 4, 2025 10:11 pm IST

भदोही (उप्र), चार अक्टूबर (भाषा) प्रयागराज निवासी एक युवती से भदोही के एक मंदिर में तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के बहाने कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती की मां की तहरीर के आधार पर प्रयागराज जिले के सराय ममरेज निवासी पृथ्वीराज भारतीय (35) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) (दुष्कर्म) के तहत गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को आरोपी को रामपुर घाट स्थित औघड़ नाथ मंदिर से गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि प्रयागराज जिले की निवासी एक महिला की 30 वर्षीय बेटी को एक महीने से पेट में दर्द की शिकायत थी। दवाओं से आराम न मिलने पर महिला के घर दो साल से आने-जाने वाले पृथ्वीराज भारतीय ने आश्वासन दिया कि झाड़-फूंक व तंत्र-मंत्र से उसकी बेटी को आराम हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर 30 सितंबर को भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर घाट स्थित औघड़ नाथ मंदिर पहुंची।

उन्होंने बताया कि वहां आरोपी ने पूजा-पाठ के बहाने महिला को मंदिर में बैठाकर उसकी बेटी को एक तांत्रिक को दिखाने के लिए ले गया।

मांगलिक ने बताया कि काफी देर बाद युवती ने अपनी मां को बताया कि पृथ्वीराज उसे मंदिर के सामने बड़ी-बड़ी झाड़ियों के पास ले गया और वहां उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय ने औघड़ नाथ मंदिर से पृथ्वीराज को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। युवती की मेडिकल जांच सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।