महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के शताब्दी वर्ष तक हो सौ संस्थाओं का संचालन : योगी आदित्यनाथ
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के शताब्दी वर्ष तक हो सौ संस्थाओं का संचालन : योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर, (उप्र), 11 दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) के लिए इसके शताब्दी वर्ष 2032 तक सौ संस्थाओं के संचालन तथा इनमें एक लाख विद्यार्थियों को शिक्षा और कौशल से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने शताब्दी वर्ष में पूरे एक साल विविध कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए अभी से रूपरेखा बनाकर तैयारियों में जुट जाने के भी निर्देश दिए हैं।
एमएसपीएस के 93वें संस्थापक सप्ताह के भव्य समारोह के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को परिषद के तहत सभी संस्थानों के प्रमुखों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में मुख्यमंत्री का कहना था कि सभी संस्थाओं को अभी से शिक्षा परिषद के शताब्दी महोत्सव की तैयारियों में जुटना होगा। शताब्दी वर्ष 10 दिसंबर 2031 से 10 दिसंबर 2032 तक, पूरे एक साल मनाया जाएगा। सालभर में क्या-क्या आयोजन होंगे, इसकी रुपरेखा अभी से तैयार करनी शुरू कर दी जाए।
योगी ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे शताब्दी वर्ष तक सौ बस्तियों को ‘मॉडल बस्ती’ बनाने का कार्य करें। इसके लिए बस्तियों को गोद लेकर वहां शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता, सेवा, जागरूकता, रोजगार एवं स्वरोजगार आदि के कार्य किए जाएं। उनका कहना था कि सभी तक जनकल्याण की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहयोग किया जाए।
भाषा सं जफर
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



