बलिया में पिता से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या की

बलिया में पिता से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या की

बलिया में पिता से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या की
Modified Date: September 16, 2025 / 09:58 am IST
Published Date: September 16, 2025 9:58 am IST

बलिया (उप्र), 16 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया इलाके में एक युवक ने पिता से विवाद के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम बैरिया कस्बे के रकबा टोला मोहल्ले में हुई, जहां धर्मेंद्र गुप्ता (30) ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली।

परिवार के सदस्य उसे सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह कथित तौर पर नशे का आदि था, जिसे लेकर पिता से तीखी बहस हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि उसके पिता ने उसे डांटा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में