सगाई से एक दिन पहले ऐसी हालत में मिला युवक, फोन करके बुलाया गया था अकेले में मिलने के लिए
गाई से एक दिन पहले एक युवक का शव कथित तौर पर पेड़ से लटकता मिला! Young man Found hanging before one day of engagement
फर्रुखाबाद: Young man Found hanging फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर क्षेत्र में सगाई से एक दिन पहले एक युवक का शव कथित तौर पर पेड़ से लटकता मिला।
Read More: इस कंपनी ने किया छटनी का ऐलान, 6,000 कर्मचारियों को निकाले जाएंगे नौकरी से
Young man Found hanging पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के मोकुलपुर गांव के निवासी अंकित (18) का शव रविवार को गांव से बाहर कथित तौर पर एक पेड़ से लटकता मिला।
कुमार के मुताबिक परिवार वालों का कहना है कि अंकित की सोमवार को सगाई होनी थी। रविवार को जब वह खरीदारी करके लौटा, तो उसे किसी व्यक्ति ने फोन करके बाहर बुलाया उसके बाद शाम को उसका शव संदिग्ध हालात में एक पेड़ से लटकता मिला। उन्होंने बताया कि वह एक छात्र था। मामले की जांच जारी है।

Facebook



