सहारनपुर में युवक ने मस्जिद में फांसी लगाकर आत्महत्या की

सहारनपुर में युवक ने मस्जिद में फांसी लगाकर आत्महत्या की

सहारनपुर में युवक ने मस्जिद में फांसी लगाकर आत्महत्या की
Modified Date: November 20, 2023 / 04:45 pm IST
Published Date: November 20, 2023 4:35 pm IST

सहारनपुर (उप्र) 20 नवंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के गंगोह थाना इलाके में एक मस्जिद में एक युवक ने सोमवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि युवक के फांसी लगाने का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शामली का आमिर (26) जिले के खानपुर गुर्जर में अपने सगे भाई के यहां आया हुआ था। उन्होंने बताया कि आज सुबह आमिर ने मोहल्ला कुरैशियान स्थित एक मजिस्द में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

 ⁠

जैन ने बताया कि पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि आमिर ने सबसे पहले मस्जिद में आकर नमाज पढ़ी और फिर सीढ़ी की रस्सी को खोलकर उसी रस्सी से फांसी लगा ली।

उन्होंने ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अविनाश गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को नीचे उतारकर परिजनों को सूचित किया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अभी आत्महत्या की वजह नहीं बतायी है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।