क्रिकेट मैच के दौरान आपस में ​भिड़े खिलाड़ी, हिंसक झड़प में एक की मौत

Youth killed in attack after quarrel during cricket match : क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े के बाद हमले में युवक की मौत

क्रिकेट मैच के दौरान आपस में ​भिड़े खिलाड़ी, हिंसक झड़प में एक की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: February 16, 2022 11:58 am IST

मथुरा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद किए गए कथित हमले में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि सलेमपुर गांव निवासी मानवेंद्र (19) तथा जीतू दो टीम बनाकर क्रिकेट मैच खेल रहे थे और इसी दौरान दोनों टीम के बीच झगड़ा हो गया था। उस समय मामले को शांत करा दिया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  भाजपा नेताओं के बार-बार चिल्लाने और धरना देने से कोई सांस्कारिक नहीं बन सकता: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

चंद्र ने बताया कि आरोप है कि इसके बाद जब मानवेंद्र अपने घर लौट रहा था, तभी जीतू ने अपने पिता, चाचा और ताऊ समेत 10 लोगों के साथ मिलकर उसे घेर लिया तथा उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना का पता चलते ही मानवेंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में मानवेंद्र के पिता ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जीतू को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।


लेखक के बारे में