सिद्धार्थनगर में विदेश से लौटा युवक ओमीक्रोन से संक्रमित मिला

सिद्धार्थनगर में विदेश से लौटा युवक ओमीक्रोन से संक्रमित मिला

सिद्धार्थनगर में विदेश से लौटा युवक ओमीक्रोन से संक्रमित मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: December 29, 2021 1:47 pm IST

सिद्धार्थनगर (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) जिले में हाल में विदेश से लौटे एक युवक के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए. के. सिंह ने बताया कि संबंधित 21 वर्षीय युवक ब्रिटेन में रहता है और रविवार की शाम वह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा तो उसकी रैपिड एंटीजन तथा आरटीपीसीआर जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि एंटीजन जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर उसे घर भेज दिया गया था, लेकिन बाद में उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से उन्हें ई-मेल के जरिए जानकारी दी गई कि जीनोम अनुक्रमण के बाद आई रिपोर्ट के मुताबिक युवक ओमीक्रोन से संक्रमित है।

 ⁠

सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के घर सूचना देकर उसे पृथक-वास में करा दिया है।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में