रेल पटरी के किनारे झाड़ियों से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

रेल पटरी के किनारे झाड़ियों से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

रेल पटरी के किनारे झाड़ियों से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
Modified Date: November 16, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: November 16, 2025 8:46 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 16 नवंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर क्षेत्र के विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक युवक का शव मिला।

पुलिस को युवक की हत्या किए जाने का शक है।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि देल्हूपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन के निकट रेल की पटरी के किनारे झाड़ियों से एक युवक का शव बरामद किया गया।

 ⁠

उनके मुताबिक, शव पर चोटों के निशान हैं और उसकी पहचान चंद्रप्रकाश (26) के रूप में की गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चंद्रप्रकाश की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में