Uttarakhand Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत, 3 की हालत गंभीर, ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप में हुई भिड़ंत
Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है
Uttarakhand Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है।
- हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
Uttarakhand Road Accident: देहरादून: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप में हुई भिड़ंत
Uttarakhand Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार, खटीमा-ननकाना साहिब मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दिवाली मनाने घर लौट रहे थे सभी मजदूर
Uttarakhand Road Accident: पुलिस ने बताया कि, मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे और खटीमा क्षेत्र में एक ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे। शुक्रवार को वो दिवाली मनाने के लिए घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी मजदूर अपने साथ कुछ सामान भी ले जा रहे थे।

Facebook



