Divyang Vivah Protsahan Yojana: दिव्यांगजनों से शादी करने पर सरकार तत्काल देगी 50,000 रुपये.. दोगुनी की गई राशि, कैबिनेट से मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना से जुड़े सॉफ्टवेयर के लोकार्पण से योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों को मिल सकेगा।

Divyang Vivah Protsahan Yojana: दिव्यांगजनों से शादी करने पर सरकार तत्काल देगी 50,000 रुपये.. दोगुनी की गई राशि, कैबिनेट से मिली मंजूरी

Divyang Vivah Protsahan Yojana Uttarakhand || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 24, 2025 / 08:30 am IST
Published Date: September 24, 2025 8:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि अब ₹50,000
  • मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास
  • पात्र आवेदकों को समाज कल्याण विभाग से मिलेगा लाभ

Divyang Vivah Protsahan Yojana Uttarakhand: देहरादून: मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में सरकार की तरफ से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक

ताजा फैसले में राज्य की सरकार ने दिव्यांगजनों को बड़ी सौगात दी है। धामी सरकार ने दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन की राशि दोगुनी कर दी है। इस तरह परहले जहां दिव्यांगो से विवाह पर 25 हजार रुपये मिलते थे, वह बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। इस कैबिनेट की बैठक में छह प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

इसी तरह अन्य फैसले लेते हुए कैबिनेट ने नीति के पहले चरण में 91,000 लाभार्थियों के माध्यम से 22,750 हेक्टेयर भूमि पर अरोमैटिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसी तरह रोमैटिक प्लांट्स पर अब सब्सिडी मिलेगी। एक हेक्टेयर तक लगाने वालों को 80% और इससे अधिक जमीन पर 50% सब्सिडी दी जाएगी।

 ⁠

राज्य की सरकार ने उत्तराखंड कारागार के ढांचे का पुनर्गठन मंजूर। कई नए पदों को इसमें शामिल किया गया। 27 पद स्थायी, बाकी आउटसोर्सिंग के माध्यम से होंगे। 1872 ईडब्ल्यूएस भवनों के निर्माण में अतिरिक्त 27 करोड़ राज्य सरकार देगी। रुद्रपुर में बन रहे हैं पीएम आवास के भवन। एक अन्य फैसले में दूरदर्शन के माध्यम से हो रहे प्रसारण के लिए आठ नए पदों को स्वीकृति दी गई। यह शिक्षा विभाग के अंतर्गत है। एससीईआरटी टीवी चैनल के माध्यम से प्रसारण कराता है। उन छात्रों के लिए लाभदायक है, जो किसी कारण क्लास में नहीं जा सकते।

दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के बारे में

योजना का उद्देश्य

  • इस योजना का उद्देश्य 40% या उससे अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जब वे किसी गैर-विकलांग व्यक्ति से शादी करते हैं या जब दोनों साथी दिव्यांग होते हैं।
  • इस योजना के तहत दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती रही है जिसे अब 50 हजार कर दिया गया है।

पात्रता मानदंड

  • 40% या अधिक विकलांगता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • आवेदक उत्तराखंड का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय ₹75,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदकों को जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला परिषद, या समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करना होगा।
  • आवेदन के साथ विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र और वर-वधू के स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र जैसी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • यह योजना उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जाती है।
  • आवेदकों को आवेदन पत्र को साफ अक्षरों में भरना होगा और दिए गए क्रम में दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना से जुड़े सॉफ्टवेयर के लोकार्पण से योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों को मिल सकेगा।

Image

यह भी पढ़ें: प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट हुआ जारी, यहां जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश के चलते दुर्गा पंडाल में चाकूबाजी, एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown