Harish Rawat Accident: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री, हाइवे पर आपस में टकराई गाड़ी, सिर में लगी चोट, एक सिपाही घायल

Harish Rawat Accident: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री, हाइवे पर आपस में टकराई गाड़ी, सिर में लगी चोट, एक सिपाही घायल

Harish Rawat Accident: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री, हाइवे पर आपस में टकराई गाड़ी, सिर में लगी चोट, एक सिपाही घायल

Harish Rawat Accident/Image Source: IBC24

Modified Date: October 19, 2025 / 07:04 am IST
Published Date: October 19, 2025 7:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत के काफिले का एक्सीडेंट
  • बाल-बाल बचे, सिर में आई चोट, गनर घायल
  • मेरठ में दिल्ली-देहरादून बाईपास पर हुआ हादसा,

मेरठ: Harish Rawat Accident:  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यह हादसा मेरठ स्थित दिल्ली-देहरादून बाईपास पर उस वक्त हुआ जब उनका काफिला देहरादून/हरिद्वार की ओर जा रहा था।

जानकारी के अनुसार हरीश रावत के काफिले में शामिल एक वाहन उस समय अचानक रुक गई जब एक महिला चालक ने अपनी कार पर अचानक ब्रेक लगा दिया। इस कारण काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे में हरीश रावत को हल्की चोटें आई हैं उनके सिर में मामूली चोट की सूचना है जबकि एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है।

Harish Rawat Accident:  घायल सिपाही को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। हालांकि हादसा गंभीर हो सकता था लेकिन समय रहते अन्य गाड़ियों ने नियंत्रण बनाए रखा जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के बाद हरीश रावत को तुरंत दूसरी गाड़ी में बिठाकर आगे रवाना किया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।