Subsidy to Farmers News: बड़ी खबर.. पशुपालक किसानों को राज्य सरकार देगी 2 करोड़ 25 लाख 85 हजार रुपये की सब्सिडी.. CM ने कैबिनेट की बैठक में किया ऐलान
सीएम धामी ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई और शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि आपका अनुभव, समर्पण और नेतृत्व लोकतंत्र को और मजबूत करेगा और राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। यह एनडीए की एक मजबूत जीत है।”
Cabinet Decision Today Uttarakhand || Image- Pushkar Sing Dhami X handle
- देहरादून ट्रैफिक सुधार को नई कंपनी
- कुकुट आहार योजना को मंजूरी
- नेपाल हिंसा पर सीमाएं अलर्ट पर
Cabinet Decision Today Uttarakhand: देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में आज प्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीएम के साथ मंत्रिमंडल ने कई लोक कल्याणकारी और राज्य के हित से जुड़े अहम फैसले लिए। कैबिनेट बैठक में सरकार ने 6 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद प्रेसवार्ता को डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने संबोधित किया।
- उच्च न्यायालय अधिष्ठान कार्यालय में दो अधिवक्ताओं के पदों का सृजन किया गया।
- इसके अलावा वरिष्ठ प्रमुख, निजी सचिव और आशुलिपिक के पदों पर भी स्वीकृति दी गई।
- यूएस नगर जिले में 9.918 हेक्टेयर भूमि जिला विकास प्राधिकरण को आवंटित की गई।
- देहरादून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड का गठन किया गया।
- पशुपालन विभाग के अंतर्गत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी दी गई है। यह योजना राज्य के 9 पर्वतीय जिलों के लिए लागू होगी। इसके तहत 2 करोड़ 25 लाख 85 हजार रुपये सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।
- डीजी सूचना ने बताया कि सरकार के ये निर्णय प्रदेश के विकास, यातायात सुधार और पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों-पशुपालकों को लाभ पहुंचाएंगे।
नेपाल के हालत पर जताई चिंता
Cabinet Decision Today Uttarakhand: नेपाल में हिंसा और आगजनी के मामले पर भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस बारें में पोस्ट करते हुए लिखा “पड़ोसी देश नेपाल में बने राजनीतिक हालातों को ध्यान में रखते हुए राज्य से जुड़ी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों, सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। नेपाल के साथ हमारे सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंध गहरे हैं इसलिए जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए नेपाली नागरिकों से संयमित और सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने व सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही किसी भी अफवाह पर त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।”
सीएम धामी ने आगे लिखा, “अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किए जाने, सीमा क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर गश्त बढ़ाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।”
पड़ोसी देश नेपाल में बने राजनीतिक हालातों को ध्यान में रखते हुए राज्य से जुड़ी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों, सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
नेपाल के साथ हमारे सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंध गहरे हैं इसलिए जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए नेपाली… pic.twitter.com/F8wiinI7RH
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 9, 2025
सीएम पुष्कर सिंह ने सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई और शुभकामनायें
Cabinet Decision Today Uttarakhand: उपराष्ट्रपति चुनाव में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की जीत पर देश भर के नेताओं की तरफ से बधाई और शुभकामनायें मिल रही हैं। उनके इस जीत पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने भी उन्हें शुभकामनायें प्रेषित की है।
इस बीच में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत लोकतंत्र के लिए एक बढ़ावा है। सीएम धामी ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई और शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि आपका अनुभव, समर्पण और नेतृत्व लोकतंत्र को और मजबूत करेगा और राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। यह एनडीए की एक मजबूत जीत है।”
आदरणीय श्री @CPRGuv जी को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/Irv43Egou2
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 9, 2025

Facebook



