Uttarakhand News: पुलिस के लिए प्रदेश सरकार ने खोला खजाना, जवानों के आवास के लिए हर साल 100 करोड़, SDRF में 162 नए पदों पर होगी भर्ती

Uttarakhand News: पुलिस के लिए प्रदेश सरकार ने खोला खजाना, जवानों के आवास के लिए हर साल 100 करोड़, SDRF में 162 नए पदों पर होगी भर्ती

Uttarakhand News: पुलिस के लिए प्रदेश सरकार ने खोला खजाना, जवानों के आवास के लिए हर साल 100 करोड़, SDRF में 162 नए पदों पर होगी भर्ती

Uttarakhand News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 21, 2025 / 11:49 am IST
Published Date: October 21, 2025 11:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रदेश सरकार की बड़ी पहल
  • पुलिस जवानों के लिए हर साल 100 करोड़
  • SDRF में 162 नए पदों पर भर्ती

देहरादून: Uttarakhand  News:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिन्होंने व्यवस्था बनाए रखने और देश व देशवासियों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है मैं उन सभी वीर जवानों को नमन करता हूँ। यह दिवस हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ उन जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पुलिस व्यवस्था अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करती है। निश्चित रूप से पुलिस जवानों के लिए बेहतर आवास और सुविधाएं होनी चाहिए। इसी दिशा में पहल करते हुए उन्होंने घोषणा की कि आगामी तीन वर्षों तक प्रत्येक वर्ष 100 करोड़ रुपये की राशि पुलिस जवानों के आवास निर्माण हेतु दी जाएगी। इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जवान और वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहे।

 Uttarakhand Police News:   उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों के परिवारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं और रिक्त पदों पर जल्द भर्तियां की जाएंगी। प्रमोशन के करीब 125 पदों पर भी कार्रवाई जारी है। इसके अलावा, उन्होंने घोषणा की कि SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के लिए 162 नए पद सृजित किए जाएंगे, जो एक नई कंपनी होगी।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।