Valentine’s Day Quotes and Shayari in Hindi : ‘दिल की किताब में गुलाब उसका था..’ इस वैलेंटाइन डे पर करें अपने प्यार का इजहार, पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक शायरी

Valentine's Day Quotes and Shayari in Hindi : 'दिल की किताब में गुलाब उसका था..' इस वैलेंटाइन डे पर करें अपने प्यार का इजहार, पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक शायरी

Valentine’s Day Quotes and Shayari in Hindi : ‘दिल की किताब में गुलाब उसका था..’ इस वैलेंटाइन डे पर करें अपने प्यार का इजहार, पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक शायरी

Valentine's Day Quotes and Shayari in Hindi | Source : AI Meta

Modified Date: February 13, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: February 13, 2025 7:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 7 फरवरी से शुरू हुआ इंतजार कल यानी 14 फरवरी को खत्म होने वाला है।
  • आज किस डे के बाद कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा, जिसका लोग पूरे हफ्ते बेहद बेसबरी से इंतजार करते हैं।
  • इस दिन लोग अपने पार्टनर के लिए अपने दिल की गहराइयों से प्यार भरे जज़्बात बयां करते हैं।

Valentine’s Day Quotes and Shayari in Hindi : 7 फरवरी से शुरू हुआ इंतजार कल यानी 14 फरवरी को खत्म होने वाला है। आज किस डे के बाद कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा, जिसका लोग पूरे हफ्ते बेहद बेसबरी से इंतजार करते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर के लिए अपने दिल की गहराइयों से प्यार भरे जज़्बात बयां करते हैं और अपने पार्टनर को खुश करने का हर मुमकिन प्रयास करते हैं।

read more : Jitu Patwari on Mohan Sarkar : जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर बोला हमला, आदिवासी क्षेत्रों के विकास को लेकर उठाए सवाल, जानें और क्या कहा 

अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक मैसेज और प्यारी तस्वीरों की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपके लिए खास लव मैसेज, शायरी, कोट्स और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने लव वन के साथ शेयर कर सकते हैं।

 ⁠

 

अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day

तेरी मोहब्बत में ये दिल बहक जाता है,
तेरा नाम लूं तो चेहरा चमक जाता है,
तेरी हर अदा पर दिल फिदा है मेरा,
तू जो पास हो तो हर लम्हा महक जाता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
Happy Valentine Day Partner

Valentine’s Day Quotes and Shayari in Hindi

दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !

 

दिल से दिल तक, तेरे इश्क में हूं बसा,
वैलेंटाइन डे के इस मौसम में, तेरा ही साथ चाहिए कसा।

कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे

Valentine’s Day Quotes and Shayari in Hindi

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।
Happy Valentine’s Day 2025

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।
Happy Valentine’s Day 2025

मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मुझे तेरा सच्चा आशिक़ बना दिया,
ज़िन्दगी को फूलों-सा महका दिया,
हर समां को तारों-सा सजा दिया।
Happy Valentine’s Day 2025

तेरी हंसी से रोशन मेरी हर शाम हो,
तेरी बाहों में सुकून भरी हर रात हो,
तेरे बिना अधूरा सा लगता है ये दिल,
तू रहे पास, बस इतनी ही हर बात हो.
Happy Valentines Day

Valentine’s Day Quotes and Shayari in Hindi

तेरी एक मुस्कान पर मेरा दिल बन जाए.
तेरी एक अदा पर मेरा दिल मचल जाए
तू है तो साथ में, मेरी जिंदगी बदल जाए
तेरे साथ पूरा एक साल यूं ही निकल जाए
Happy Valentines Day

तेरी मोहब्बत में ये दिल बहक जाता है,
तेरा नाम लूं तो चेहरा चमक जाता है,
तेरी हर अदा पर दिल फिदा है मेरा,
तू जो पास हो तो हर लम्हा महक जाता है.
Happy Valentines Day

 

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years