Viral Video: लघु सिंचाई विभाग की महिला कर्मचारी ने किसान से ली रिश्वत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: एक महिला का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो फतेहपुर के लघु सिंचाई विभाग में पदस्थ महिला का बताया जा रहा है।
Viral Video:/ Image Credit: @VivekKBagi02 X Handle
फतेहपुर: Viral Video: पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार लगातर बढ़ते जा रहा है। आए दिन किसी न किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आता है। इसी कड़ी में एक बार फिर एक महिला का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो फतेहपुर के लघु सिंचाई विभाग में पदस्थ महिला का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला कर्मचारी दुसरे कर्मचारी के हाथों से खुलेआम एक किसान से रिश्वत ले रही है।
वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बताया जा रहा है की महिला कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस महिला कर्मचारी का नाम सुभाषिनी बताया जा रहा है और वह ऑफिस में डिस्पैचर के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है की मैडम साहिबा ने किसान से 200 रूपए की रिश्वत ली। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @VivekKBagi02 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
यूपी के फतेहपुर में लघु सिंचाई विभाग में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल !!
विकास भवन स्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में कथित रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने लिया संज्ञान जांच के दिए आदेश !!#ViralVideo @ACOUPPolice #Fatehpur #UttarPradesh @UPGovt @myogi pic.twitter.com/ERnlanqVgw
— Vivek Kumar Bagi (@VivekKBagi02) February 2, 2025
रिश्वतखोर महिला कर्मचारी हुई सस्पेंड
Viral Video: जानकारी के मुताबिक़ डिस्पैचर सुभाषिनी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उसको सहायक अभियंता ने सस्पेंड कर दिया है और उसपर जांच बैठा दी गई है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो डीएम और सीडीओ तक भी पहुंच गया है।

Facebook



