Youtuber Viral Video: फ्लाईओवर पर खड़े होकर युवक ने उड़ाए पैसे, लूटने के लिए मची भगदड़, देखें वायरल वीडियो
Youtuber Viral Video/ Image Credit: @liveankitknp X Handle
- उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स फ्लाईओवर पर खड़े होकर 50 हजार रूपए के नोट उड़ाएं।
- इस दौरान इस शख्स ने 200-200 रूपए के नोट फ्लाईओवर से फेंकने शुरू किए।
- वायरल हो रहे इस वीडियो में जो युवक पैसे उड़ा रहा है वो एक युट्यूबर बताया जा रहा है।
कानपुर: Youtuber Viral Video: आज के समय में लोग मशहूर होने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है और किसी भी हद तक भी जा सकते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो जमकर वायरल होते हैं, जिनमे लोग अजीबों-गरीब हरकत करते हुए नजर आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स फ्लाईओवर पर खड़े होकर 50 हजार रूपए के नोट उड़ाएं। इस दौरान इस शख्स ने 200-200 रूपए के नोट फ्लाईओवर से फेंकने शुरू किए और देखते ही देखते इसे लुटने के लिए लोगों की भीड़ नीचे जमा हो गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया मीडिया एक्स पर @liveankitknp नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
#कानपुर यूट्यूबर ने फ्लाई ओवर से उड़ाए 50 हजार के नोट…
रुपए लूटने के लिए दौड़े लोग,पचास हजार रुपए के 200-200 के उड़ाए नोट,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,चकेरी फ्लाई ओवर का मामला. #kanpur #viralvideo #sirfsuch #youtuber pic.twitter.com/HvKxrUFxHo
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) February 28, 2025
यह भी पढ़ें: MP News: यूनियन कार्बाइड कारखाने के कचरे को भस्म किया जाना शुरू, शुरुआती रिपोर्ट सामान्य
युट्यूबर है पैसे उड़ाने वाल युवक
Youtuber Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में जो युवक पैसे उड़ा रहा है वो एक युट्यूबर बताया जा रहा है। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि, यूट्यूबर नोट उड़ा रहा है और इसके पास में खड़ा एक शख्स इसको शूट कर रहा है। यूट्यूबर ने जो ये पैसे उड़ाएं है, उससे लगता है कि व्यूज और लाइक्स के लिए ऐसा किया गया है।
पुलिस ने कही कार्रवाई करने की बात
Youtuber Viral Video: युट्यूबर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। इस घटना के बाद पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि वीडियो की जानकारी नहीं आई है और जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



