Viral Video: सड़क पर बने गड्ढे को सिर्फ चार घंटों में किया गया ठीक, काम की स्पीड देख हर कोई रह गया दंग, आप भी देखें वीडियो

Viral Video: दुबई में रोड के बीचो बीच बने एक ‘महागड्ढे’ को शिकायत के महज 120 मिनट के भीतर न सिर्फ भर दिया गया।

Viral Video: सड़क पर बने गड्ढे को सिर्फ चार घंटों में किया गया ठीक, काम की स्पीड देख हर कोई रह गया दंग, आप भी देखें वीडियो

Viral Video/Image Credit: theunitexpert Instagram

Modified Date: November 12, 2025 / 02:27 pm IST
Published Date: November 12, 2025 2:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुबई में सड़क की मरम्मत का वीडियो हुआ वायरल।
  • कुछ घंटों में ही हो गई बड़े गड्ढे की मरम्मत।
  • भारतीय बिजनसमैन ने शेयर किया वीडियो।

Viral Video: नई दिल्ली: भारत में अगर सड़कों पर गड्ढे हो जाएं तो उनकी मरम्मत होने में कई महीने लग जाते हैं। लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे और कहेंगे वाह क्या स्पीड है काम करने की। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दुबई का है। इस वीडियो में लोगों के काम करने की स्पीड ने भारतीय बिनसमैन को हैरान कर दिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि रोड के बीचो बीच बने एक ‘महागड्ढे’ को शिकायत के महज 120 मिनट के भीतर न सिर्फ भर दिया गया, बल्कि सड़क को ब्रांड न्यू बना दिया गया।

काम की स्पीड देख हैरान हुए भारतीय बिनसमैन

सभी को हैरान करने वाल ये वीडियो बिजनसमैन ऋषभ नागपाल ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट @theunitexpert पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि, उनके एक दोस्त ने दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) से गड्ढों की शिकायत की थी। इसके बाद जो हुआ, वह वाकई में चौंका देने वाला था।

ऋषभ नागपाल ने जो वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि दोपहर 12:30 बजे सड़क पर लगभग 30 से 40 स्क्वायर फीट हिस्से में खतरनाक गड्ढे थे। शिकायत सुनते ही RTA एक्शन में आ गई. इस दौरान कर्मचारी न सिर्फ गड्ढों को भर रहे थे, बल्कि यातायात का समन्वय भी कर रहे थे। यानी, पब्लिक पर रास्ता खुद ढूंढ लो वाली जिम्मेदारी नहीं छोड़ी गई थी।

 ⁠

तेजी से की गई सड़क की मरम्मत

Viral Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, केवल एक घंटे में गड्ढों को बजरी से भर दिया गया और रोड रोलर सतह को स्मूथ कर रहा था। यह देखकर नागपाल हैरान होकर बोले- मुझे नहीं लगता कि इसमें शाम तक का भी समय लगेगा।

वहीं दोपहर 2:00 बजे तक ऋषभ के अनुमान से कहीं ज्यादा तेजी से काम करते हुए पूरी सड़क की मरम्मत कर दी है। ऋषभ ने देखा कि, उसके सामने ही नई रोड मार्किंग के साथ एक चमचमाती सड़क तैयार थी। नागपाल के मुताबिक, शाम 4:30 बजे तक मजदूर अपना सारा सामान समेट चुके थे। अब बैरिकेड्स हट चुके थे, और यातायात भी सामान्य गति से चलने लगा था।

कुछ ही घंटों में मरम्मत के बाद शुरू हुई सड़क

इतनी तेजी से हुई सड़क की मरम्मत के बाद ऋषभ नागपाल ने कहा कि, आमतौर पर इसमें 2 से 3 हफ्ते का समय लग सकता है। लेकिन दुबई में यह कुछ ही घंटों में पूरी तरह से बनकर न सिर्फ तैयार हो गई, बल्कि चालू भी हो गई। उन्होंने अपने वीडियो को खत्म करते हुए कहा, यही वजह है कि हर कोई दुबई से प्यार करता है। यहां आपकी शिकायत सुनी जाती है।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video:  सड़क की मरम्मत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग दुबई की स्पीड और एफिशियंसी की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तंज कसा, और अपने यहां इसे बनने में महीने लग गए होते या फिर शिकायत की फाइलें सरकारी दफ्तरों में धूल फांक रही होतीं। दूसरे ने कहा, दुबई में प्रजेक्ट के पूरा होने में देरी के लिए दंड का प्रावधान है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा दुबई में ही मुमकिन है।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.