कपड़े में लगे ये लटकन आपको बना देंगे दीवाना

कपड़े में लगे ये लटकन आपको बना देंगे दीवाना

कपड़े में लगे ये लटकन आपको बना देंगे दीवाना
Modified Date: November 29, 2022 / 03:49 am IST
Published Date: September 15, 2018 12:33 pm IST

मॉडर्न समय में हर लड़की खुद को फैशन के हिसाब से ढालने की कोशिश करती हैं। लड़कियां अपनी सिंपल चोली, लहंगे, ब्लाउज, साड़ी के पल्लू या फिर कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती हैं। इतना ही नहीं डिजाइनर लटकन के इस्तेमाल से कपड़ों को नया लुक दिया जाता हैं। 

लटकनों की डिफरैंट व ट्रैंडी डिजाइन्स से न केवल सिंपल आउटफिट की ग्रेटअप बढ़ाई जा सकती हैं बल्कि पुरानी ड्रैस को नया मेकओवर दिया जा सकता है। चलिए आज हम आपको लटकन की कुछ डिफरैंट डिजाइन्स दिखाते है जो इन दिनों खूब डिमांड में हैं। 

 ⁠

 

 मिरर

मिरर वर्क इम्ब्रॉयडरी का फैशन सदियों से चला रहा है लेकिन इस बार अपनी आउटफिट्स को मिरर लटकन से यूनिक दें। मिरर लटकन से आपको काफी वैरायटी व डिजाइन्स मिल जाएंगी। 

पॉम-पॉम 

पॉम-पॉम का क्रेज भी खूब हैं। तो क्यों न आप अपने सिंपल लहंगे व आउटफिट को पॉम-पॉम स्टाइल की लटकन से यूनिक व स्टाइलिश लुक दें। 

 थ्रैड लटकन

जहां थ्रैड इम्ब्रॉयडरी आउटफिट को और भी ग्लैमरस बना देती है, वहीं आप अपनी इम्ब्रॉयडरी के बजाएं अपने लहंगे, ब्लाउज या साड़ी के पल्लू पर थ्रैड लटकन लगा सकती है जो उन्हें काफी स्पैशल दिखाएंगे। 

घुंघरू टैस्सल 

घुंघरू वाले लटकन का फैशन एवरग्रीन रहा हैं जिसमें आपको काफी वैरायटी व डिजाइन्स देखने को मिला जाएंगे।

अम्ब्रेला स्टाइल 

अम्ब्रेला स्टाइल लटकन यानी कपड़े से या लेस के साथ बनाई गई अम्ब्रेला ट्राई कर सकती है। 

 कलीरे स्टाइल लटकन 

कलीरे के डिजाइन्स वाली लटकन थोड़ी हैवी होती है जो आपकी सिंपल ड्रैस को यूनिक लुक देगी। 

 

 

 


लेखक के बारे में