फैशन में छाया नियॉन पैरट और येलो

फैशन में छाया नियॉन पैरट और येलो

फैशन में छाया नियॉन पैरट और येलो
Modified Date: November 29, 2022 / 07:11 pm IST
Published Date: October 20, 2018 11:57 am IST

 हर मौसम के अपने एक कलर होते हैं जिसका प्रभाव भी अलग अलग देखने को मिलता है। इन दिनों फैशन शो से लेकर शादी पार्टी तक में जो कलर सबसे ज्यादा चलन में देखे जा रहे हैं वो है  नियॉन पैरट और येलो कलर जिसे पहन कर बॉलीवुड तारिकाएं भी खूबसूरत नज़र आ रही हैं। 

ये भी पढ़ें –सर्दी में पहने शार्प ब्लैक सूट, देखिए आकर्षक कलेक्शन

दिवाली दशहरे के साथ ही साथ  वेडिंग सीजन भी शुरु हो जाता है । वेडिंग में हर कोई यूनिक और स्टाइलिश दिखना चाहता है। इसके लिए लड़कियां लेटेस्ट फैशन को फॉलो करती है। 

 ⁠

ये भी पढ़ें –त्योहारी सीजन में ड्रेस के साथ एसेसरीज भी हो खास

शादी ब्याह के दौरान फैशन के कलर और उसके डिजाइन को सलेक्ट करना बहुत जरुरी है। ताकि आप पार्टी के दौरान परफैक्ट लुक पा सके। बॉलीवुड में भी इसका क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। ट्रेंडी दिखने के लिए इस बार वेडिंग के लिए लेमन कलर चूज करें। यह कलर हर तरह की स्किनटोन पर सूट करता है।आइये देखते हैं वो कौन -कौन से कलर हैं जो बॉलीवुड तारिकाएं ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं। 

आप शर्ट के साथ नियॉन स्कर्ट भी वियर कर सकती है। 

रेड चोली के साथ आप नियॉन लहंगा बनवा सकती है।

नियॉन कलर में इंडो-वेस्टर्न ड्रेस भी काफी अच्छी लगती है।

अगर आप जल्द ही दुल्हन बनने वाली है तो ब्राइडल आउटफिट में नियॉन कलर चूज करें। येलो के साथ ग्रीन कलर कंट्रास्ट भी अच्छा लगता है।

 

 

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में