वेज क्रंची बॉल रेसिपी

वेज क्रंची बॉल रेसिपी

वेज क्रंची बॉल रेसिपी
Modified Date: November 28, 2022 / 09:16 pm IST
Published Date: June 6, 2018 10:09 am IST

चिकन की एक बेहद फेमस टेस्टी डिश लॉलीपॉप जो हर किसी को पसंद होती है।वैसे तो आपने नॉन वेज लॉलीपॉप डिश कई बार बाहर खाई होगी, लेकिन आज हम बनाना तो चलिए बनाते हैं लजीज वेज लॉलीपॉप-

सामग्री- 

उबले घिसे हुए आलू

 ⁠

1 कटोरी कटी हुई प्याज

1 कटोरी कटी हुई शिमला मिर्च 

1 कटोरी कटा हुआ गाजर

1 कटोरी मटर

1 कटोरी स्वीट कॉर्न

 

हर धनिया पत्ती

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, आमचूर, चाट मसाला

1 चम्मच काली मिर्च

ब्रेड का चूरा

1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट

नमक स्वादानुसार

1 कटोरी मैदा और कॉर्नफ्लोर

पानी 

विधि-

एक बाउल में आलू के साथ सारे मसालों और प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, मटर स्वीट कॉर्न और ब्रेड का चूरे को एक-साथ मिला लें।

एक दूसरे बाउल में मैदा, कॉर्नफ्लोर, काली मिर्च और नमक डालकर इसमें थोड़ा-सा पानी डालकर घोल बना लें।

इस बनाएं मिश्रण की बॉल बनाकर घोल में डिप करें। उसके बाद ब्रेड के चूरे में लपेट लें। ऐसे ही सारी बॉल तैयार कर लें। 

कढ़ाई में तेल गर्म होने पर धीमी आंच पर सेंक लें। सुनहरा होने पर इन्हें बाहर निकाल लें। आपके वेज लॉलीपॉप तैयार हैं।

टॉमेटो सॉस के साथ गरमा-गरम सर्व करें। 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में