रूसी मिसाइल हमले में एक बच्ची की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल: यूक्रेनी अधिकारी

रूसी मिसाइल हमले में एक बच्ची की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल: यूक्रेनी अधिकारी

रूसी मिसाइल हमले में एक बच्ची की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल: यूक्रेनी अधिकारी
Modified Date: May 31, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: May 31, 2025 5:02 pm IST

कीव, 31 मई (एपी) यूक्रेन के एक अग्रिम क्षेत्र में रूसी मिसाइल हमले में एक बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यूक्रेन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूसी सैनिकों ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात यूक्रेन में लगभग 109 ड्रोन और पांच मिसाइलें दागीं।

सेना ने बताया कि वायु रक्षा प्रणाली ने तीन मिसाइलों और 42 ड्रोन को नष्ट कर दिया गया जबकि 30 अन्य ड्रोन बिना नुकसान पहुंचाए अपने लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रहे।

 ⁠

जापोरिज्जिया के गवर्नर इवान फेडोरोव ने बताया कि जापोरिज्जिया क्षेत्र के डोलिंका में अग्रिम पंक्ति के एर गांव पर हमले में नौ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और 16 वर्षीय एक नाबालिग घायल हुआ है।

फेडोरोव ने टेलीग्राम पर लिखा, “एक घर नष्ट हो गया। विस्फोट से उत्पन्न कंपन ने कई अन्य घरों, कारों और बाहरी इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया।”

मॉस्को ने हालिया हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की।

इस बीच, स्थानीय कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशटेन ने बताया कि शनिवार को रूस के रिल्स्क शहर और पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र के आर्टाकोवो गांव में इमारतों पर यूक्रेनी ड्रोन से किये गये हमले में 14 लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि यूक्रेन द्वारा किये गये ड्रोन हमलों में घायल होने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि हमले से कई जगहों पर आग भी लग गई।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में