दर्दनाक हादसा: ट्रक ने वाहनों के साथ पैदल चल रहे कई लोगों को कुचला, 10 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल
दर्दनाक हादसा: ट्रक ने वाहनों के साथ पैदल चल रहे कई लोगों को कुचला, 10 लोगों की मौत! 10 people died in truck accident
Patient died after hit by ambulance
नैरोबी: 10 people died in truck accident तंजानिया से लगी हुई पश्चिमी केन्या की सीमा के पास एक ट्रक के अन्य वाहनों से टकरा जाने और लोगों के लिए पैदल चलने वाली जगह पर चढ़ जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस के एक कमांडर ने बताया कि दुर्घटना मिगोरी शहर में एक प्रमुख राजमार्ग पर ट्रक चालक के ब्रेक पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुई।
10 people died in truck accident मिगोरी काउंटी के कमांडर मार्क वंजला ने बताया कि ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने का अभियान चल रहा है और इस बात की आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रक चालक ने दुर्घटना से पहले बार-बार वाहन का हॉर्न बजाया।
ट्रक चावल की बोरियों को पड़ोसी तंजानिया के सीमावर्ती शहर इसबनिया की ओर ले जा रहा था। सोशल मीडिया पर लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने और अन्य लोगों द्वारा ट्रक से चावल लूटने का एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है।

Facebook



