10 Killed in Road Accident in Pakistan || पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा

Road Accident in Pakistan: सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत.. आठ बुरी तरह जख्मी, कोच और ट्रक के बीच हुई टक्कर से मची चीख-पुकार

इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक दुर्घटना की खबर आई थी, जहां शाह नूरानी दरगाह जा रही एक यात्री वैन हब के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 25 अन्य घायल हो गए थे।

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 07:40 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 7:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • करक जिले में ट्रक-कोच टक्कर, 10 लोगों की दर्दनाक मौत हुई।
  • यात्री कोच डेरा इस्माइल खान से पेशावर की ओर जा रही थी।
  • हादसे में 8 घायल, कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

10 Killed in Road Accident in Pakistan: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में एक ट्रक और यात्री कोच के बीच टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। यह हादसा सोमवार को सिंधु राजमार्ग पर मीठा खेल इलाके के पास हुआ।

Read More: Hathras Road Accident: पलक झपकते ही बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप 

बचाव अधिकारियों के अनुसार, यात्री कोच डेरा इस्माइल खान से पेशावर जा रही थी, तभी यह सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई यात्रियों की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

10 Killed in Road Accident in Pakistan: हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read Also: National Herald Case Chargsheet: नेशनल हेराल्ड मामले पर चार्जशीट दाखिल.. सोनिया, राहुल गांधी समेत सैम पित्रोदा का नाम भी शामिल, 25 को सुनवाई

इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक दुर्घटना की खबर आई थी, जहां शाह नूरानी दरगाह जा रही एक यात्री वैन हब के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 25 अन्य घायल हो गए थे।

इस हादसे में कितने लोग मारे गए?

इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है।

हादसा कहां हुआ था?

यह हादसा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में हुआ था, जो सिंधु राजमार्ग पर मीठा खेल इलाके के पास था।

हादसे में कितने लोग घायल हुए?

इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।