10 Killed in Road Accident in Pakistan || Image- IBC24 News File
10 Killed in Road Accident in Pakistan: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में एक ट्रक और यात्री कोच के बीच टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। यह हादसा सोमवार को सिंधु राजमार्ग पर मीठा खेल इलाके के पास हुआ।
बचाव अधिकारियों के अनुसार, यात्री कोच डेरा इस्माइल खान से पेशावर जा रही थी, तभी यह सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई यात्रियों की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
10 Killed in Road Accident in Pakistan: हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक दुर्घटना की खबर आई थी, जहां शाह नूरानी दरगाह जा रही एक यात्री वैन हब के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 25 अन्य घायल हो गए थे।
Pakistan: 10 Killed, 8 Injured in Deadly Truck-Coach Collision
.
.
.#PakistanNews #RoadAccident #TruckCoachCollision #TragicCrash #RoadSafety #BreakingNewsFDI https://t.co/uBV86QcJXZ— The Daily Guardian (@DailyGuardian1) April 15, 2025