तुर्किये में इस्लामिक स्टेट के 125 और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया

तुर्किये में इस्लामिक स्टेट के 125 और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया

तुर्किये में इस्लामिक स्टेट के 125 और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
Modified Date: December 31, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: December 31, 2025 5:10 pm IST

अंकारा, 31 दिसंबर (एपी) तुर्किये ने इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ चलाए गए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 25 प्रांतों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की और 125 लोगों को हिरासत में ले लिया। अधिकारियो ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने नए साल और इससे पहले पिछले सप्ताह क्रिसमस के उत्सवों के दौरान संभावित हमलों को रोकने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी छापेमारी की और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 125 संदिग्धों को हिरासत में लिया।

उन्होंने बताया कि सोमवार को उत्तर-पश्चिमी प्रांत यालोवा में एक छापेमारी के दौरान संदिग्ध आईएस गुट के सदस्यों ने पुलिस पर गोलीबारी की। इस झड़प में छह आईएस संदिग्ध और तीन पुलिस अधिकारी मारे गए, जबकि सुरक्षा बलों द्वारा एक घर पर की गई कार्रवाई के दौरान आठ अन्य अधिकारी और एक रात्रि प्रहरी घायल हो गया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि इस घर का इस्तेमाल छिपने के ठिकाने के रूप में किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए सभी संदिग्ध तुर्किये के नागरिक हैं।

गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि बुधवार को की गई छापेमारी पुलिस और सैन्य बलों द्वारा समन्वित थी और इस्तांबुल, अंकारा, इज़मिर, बर्सा और यालोवा सहित शहरों में की गई।

एपी धीरज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में