Terrorist Killed in Pakistan: ‘फितना अल-खवारिज’ संगठन के 13 आतंकवादी ढेर.. करते थे आम नागरिकों का अपहरण और हत्या, हथियार भी बरामद..
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के 13 आतंकवादी मारे गए
Terrorist Killed in Pakistan | Ground Check file
- दराबन में टीटीपी के 13 आतंकी ढेर
- सेना का गोपनीय सूचना पर अभियान
- हथियार और गोला-बारूद बरामद
Terrorist Killed in Pakistan: पेशावर: पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के दराबन क्षेत्र में गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 13 आतंकियों को मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा के अनुसार, यह अभियान दक्षिण वजीरिस्तान से सटे क्षेत्र में ‘फितना अल-खवारिज’ नाम से पहचाने जाने वाले आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर किया गया। यह नाम टीटीपी के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Terrorist Killed in Pakistan: मारे गए आतंकी कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे, जिनमें दिसंबर 2023 में दराबन में हुआ आत्मघाती हमला, सरकारी अधिकारियों और आम नागरिकों का अपहरण और हत्या शामिल है। अभियान के दौरान आतंकियों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ। सेना ने बताया कि इलाके में अब भी सघन तलाशी अभियान (सैनिटाइजेशन ऑपरेशन) जारी है ताकि अन्य छिपे हुए आतंकियों को भी ढूंढा जा सके।
BREAKING | Pakistan’s security forces neutralized 13 terrorists in Garah Mada, Dera Ismail Khan, responsible for attacks on security personnel, extortion, and terrorizing civilians.#Pakistan #SSG #nomercyforfak pic.twitter.com/LuEEcl4QkI
— Ground Check (@groundcheck360) September 24, 2025

Facebook



