पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,383 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,35,013 हुई | 1,383 new covid-19 cases in Pakistan, number of infected increased to 9,35,013

पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,383 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,35,013 हुई

पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,383 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,35,013 हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : June 8, 2021/9:51 am IST

( सज्जाद हुसैन )

इस्लामाबाद, आठ जून (भाषा) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,383 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,35,013 हो गयी है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

पाकिस्तान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार को संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 21,376 हो गयी है। मंत्रालय से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,383 नए मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,35,013 हो गयी है।’’

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में करीब चार महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के कारण मंगलवार को संक्रमण दर घटकर तीन प्रतिशत के नीचे पहुंच गयी। मंत्रालय के अनुसार, देश में 8,67,447 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और वर्तमान में 46,190 मरीजों का उपचार चल रहा है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)