हैलोवीन के दौरान भगदड़, भीड़ में कुचलकर 149 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर…
सियोल में हैलोवीन के दौरान भीड़ में कुचलकर 149 लोगों की मौत : 149 crushed to death during Halloween in Seoul: Official
सियोल । दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने के प्रयास के दौरान उसमें कुचलकर कम से कम 149 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सियोल के योंगसेन दमकल विभाग के प्रमुख चोई सेओन-बिओम ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि 74 शवों को अस्पताल ले जाया गया है। उन्हें पास के जिम में रखा जा रहा है ताकि उनकी पहचान की जा सके।
Read more : भीड़ में कुचलकर 120 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर…
अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि सियोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल की ओर जा रहे लोगों की भीड़ एक संकरी गली में घुस गई और इसी दौरान भीड़ बढ़ने से स्थिति बिगड़ गई और भीड़ में कुचलकर लोग हताहत हो गए।
सियोल के इटावन से आज सुबह की तस्वीरें।
सियोल में कल हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मची थी, जिसमें 149 लोगों की मौत हो गई थी और अब तक कई लोग घायल हुए हैं। #SouthKorea
(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/SfQ1PNLJDI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2022

Facebook



