गाजा में इजराइल के हमलों में हमास के बड़े नेता सहित 19 फलस्तीनी मारे गए: अधिकारी

गाजा में इजराइल के हमलों में हमास के बड़े नेता सहित 19 फलस्तीनी मारे गए: अधिकारी

गाजा में इजराइल के हमलों में हमास के बड़े नेता सहित 19 फलस्तीनी मारे गए: अधिकारी
Modified Date: March 23, 2025 / 01:09 pm IST
Published Date: March 23, 2025 1:09 pm IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 23 मार्च (एपी) दक्षिणी गाजा पट्टी में रविवार को रातभर हुए इजराइली हमलों में हमास के एक बड़े नेता समेत कम से कम 19 फलस्तीनी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस बीच, यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर एक और मिसाइल दागी, जिससे हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इजराइली सेना ने कहा कि मिसाइल को बीच में ही मार गिराया गया और इससे जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की जानकारी नहीं है।

दक्षिणी गाजा के दो अस्पतालों ने बताया कि रातभर हुए हमलों में मारे गए बच्चों एवं महिलाओं समेत 17 लोगों के शव अस्पताल लाए गए हैं।

 ⁠

हमास ने बताया कि खान यूनिस के पास हुए हमले में उसके राजनीतिक ब्यूरो और फलस्तीनी संसद के सदस्य सलाह बर्दाविल और उसकी पत्नी की मौत हो गई। बर्दाविल हमास की राजनीतिक शाखा का जाना-माना सदस्य था।

अस्पतालों द्वारा बताई गई मृतकों की संख्या में हमास के नेता और उसकी पत्नी का नाम शामिल नहीं है।

एपी

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में