गाजा सहायता केंद्र की ओर जाते समय 21 फलस्तीनियों की मौत: अस्पताल

गाजा सहायता केंद्र की ओर जाते समय 21 फलस्तीनियों की मौत: अस्पताल

गाजा सहायता केंद्र की ओर जाते समय 21 फलस्तीनियों की मौत: अस्पताल
Modified Date: June 1, 2025 / 10:53 am IST
Published Date: June 1, 2025 10:53 am IST

रफह, एक जून (एपी) गाजा पट्टी में इजराइल समर्थित एक संगठन से सहायता आपूर्ति प्राप्त करने के लिए जाते समय कम से कम 21 फलस्तीनियों की मौत हो गई। यह जानकारी रेडक्रॉस द्वारा संचालित एक अस्पताल ने दी।

इस अस्पताल में इन लोगों के शवों को लाया गया।

अस्पताल ने बताया कि रविवार को 175 अन्य लोग घायल हो गए।

 ⁠

एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक पत्रकार ने अस्पताल में इलाज करा रहे दर्जनों घायलों को देखा।

एपी सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में