मलेशिया के मदरसे में आग लगने से 22 बच्चों सहित 24 की मौत

मलेशिया के मदरसे में आग लगने से 22 बच्चों सहित 24 की मौत

  •  
  • Publish Date - September 15, 2017 / 06:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

कुआलालंपुर। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बोर्डिंग मदरसे दारूल कुरान इत्तिफाकिया में गुरूवार सुबह आग लग गई। आग लगने की इस भयानक घटना में 22 बच्चों सहित 2 वार्डन की मौत हो गई। वहीं 18 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों में अधिकांश की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई, आग बिल्डिंग में तीसरे माले के हाॅल में लगी थी। उस समय अधिकांश बच्चे सो रहे थे, फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डायरेक्टर के अनुसार आग की वजह अभी शार्ट सर्किट को माना जा रहा है। कुआलालंपुर के पुलिस प्रमुख अमर सिंह ने बताया की 22 बच्चों और दो वार्डन के मौत की खबर है। उन्होने बताया की हाॅल से बाहर जाने का एक ही रास्ता होने के कारण कोई बाहर नहीं निकल पाया।