इस योजना के तहत 2400 भारतीयों को मिलेगा ब्रिटेन के लिए वीजा, यहां की सरकार ने किया ऐलान

इस योजना के तहत 2400 भारतीयों को मिलेगा ब्रिटेन के लिए वीजा, यहां की सरकार ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 07:27 AM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 07:29 AM IST

लंदन : 2400 Indians will get visa for Britain : इस महीने के अंत में ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना के तहत पात्र भारतीयों के लिए 2,400 वीजा उपलब्ध कराए जाएंगे। ब्रिटेन सरकार ने मंगलवार को यह घोषणा की। औपचारिक रूप से पिछले महीने शुरू की गई यह योजना 18 से 30 वर्ष के बीच के भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन में दो साल तक रहने और काम करने की अनुमति देती है। नयी दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने नयी योजना के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड जारी करते हुए कहा, ‘‘यह 18-30 वर्ष की आयु के बीच भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ब्रिटेन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने का एक उत्कृष्ट अवसर है।’’

Read More : लाडली बहना योजना: हर महीने की 10 तारीख को खाते में आ जाएंगे पैसे, मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए निर्देश

पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के उनके समकक्ष ऋषि सुनक के बीच समझौते में पारस्परिक व्यवस्था के तहत ब्रिटिश नागरिकों को भी भारत में रहने और काम करने के लिए इसी तरह के वीजा की पेशकश की जाएगी।

Read More : Sania Mirza Career Ends: दुबई के साथ मिली हार, सानिया मिर्जा ने किया अपने चमकदार करियर का अंत

2400 Indians will get visa for Britain : इसके लिए शुरुआत 28 फरवरी को होगी और दो मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। चुने गए उम्मीदवारों को बाद में आमंत्रण में दी गई समय सीमा तक अपने वीजा के लिए आवेदन करना होगा, जो आमतौर पर 30 दिनों के भीतर होता है। सफल उम्मीदवार को अपने वीजा के लिए आवेदन करने के 6 महीने के भीतर ब्रिटेन की यात्रा करनी होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें