डलास में आव्रजन कार्यालय में 3 लोगों को गोली मारी गई, हमलावर की मौत
डलास में आव्रजन कार्यालय में 3 लोगों को गोली मारी गई, हमलावर की मौत
डलास (अमेरिका), 24 सितंबर (एपी) डलास में आव्रजन और अमेरिकी सीमा शुल्क प्रवर्तन कार्यालय में एक हमलावर ने तीन लोगों को गोली मार दी। एजेंसी के निदेशक ने कहा कि हमलावर ने बाद में खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई।
आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी (आईसीई) के कार्यवाहक निदेशक टॉड लियोन्स ने बुधवार को ‘सीएनएन’ को दिए एक साक्षात्कार में गोलीबारी की पुष्टि की।
लियोन्स ने गोली लगने वालों के बारे में कहा, “वे कर्मचारी हो सकते हैं, वे नागरिक हो सकते हैं जो इस सुविधा का दौरा कर रहे थे, वे बंदी भी हो सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “इस समय हम उस पर काम कर रहे हैं।”
होमलैंड सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम ने कहा कि विवरण अब भी सामने आ रहे हैं, लेकिन एजेंसी पुष्टि कर रही है कि क्षेत्रीय कार्यालय में “कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत हुई है”।
इस प्रतिष्ठान के पास राजमार्ग पर दर्जनों आपातकालीन वाहन देखे गए।
एपी
प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



