अफगानिस्तान में एक बम धमाके में 30 तालिबान आतंकवादियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है ये विस्फोट अचानक गलती से हो गया. यह ब्लास्ट बाला बुलक जिले के पेवा पासाव इलाके में हुआ। बतादें अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत में इन दिनों सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच भीषण गोलाबारी चल रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने सरकारी सुरक्षा बलों की स्थिति का पता कर उन पर हमला करने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया, ‘जैसे ही आतंकवादी हमले के लिए तैयार हो रहे थे, वैसे ही एक आत्मघाती हमलावर जिसने जैकेट पर विस्फोटक लगाए हुए थे वो समय से पहले एक्टिवेट हो गया। इसके कुछ ही समय बाद वहां धमाका हो गया।’
यह भारत सरकार की नीति नहीं है, विशिष्ट सूचना पर…
32 mins ago