पाकिस्तान: गैस सिलेंडर विस्फोट में छह लोगों की मौत, दो लड़िकयां घायल

पाकिस्तान: गैस सिलेंडर विस्फोट में छह लोगों की मौत, दो लड़िकयां घायल

पाकिस्तान: गैस सिलेंडर विस्फोट में छह लोगों की मौत, दो लड़िकयां घायल
Modified Date: June 7, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: June 7, 2025 10:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गैस सिलेंडर ब्लास्ट से दो मंजिला मकान ढहा
  • दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल
  • रेस्क्यू ऑपरेशन चला करीब सात घंटे

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को गैस सिलेंडर विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आपात बचाव सेवा ‘खैबर पख्तूनख्वा रेस्क्यू’ 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने बताया कि यह घटना मर्दान जिले की अराम कॉलोनी में हुई और विस्फोट से दो मंजिला मकान ढह गया।

Read More: MP Constable Recruitment Scam : पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं, सीएम मोहन यादव ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश 

फैजी ने बताया, “इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।’’ उन्होंने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल ने मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

 ⁠

Read More: Bihar Election 2025: बिहार में NDA ने तय किया सीट बंटवारे का फॉर्मूला! जानें कितनी-कितनी सीटों पर लड़ेगी BJP-JDU और चिराग की पार्टी 

मर्दन के उपायुक्त अजमतुल्ला वजीर, जिला आपात अधिकारी सैयद शोएब मंसूर और सहायक आयुक्त जुनैद खालिद घटनास्थल पर मौजूद थे तथा उन्होंने पूरे अभियान की निगरानी की। मृतकों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने सहित सात घंटे में अभियान पूरा हो गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।