Sonam Raghuvanshi | Image Credit- MPDPR
भोपालः MP Constable Recruitment Scam मध्य प्रदेश 2023 पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है। इस बार मामला सिर्फ सॉल्वर गैंग या पेपर लीक का नहीं, बल्कि सीधे आधार डेटा और बायोमेट्रिक हेरफेर से जुड़ा है। इस बीच अब मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव ने इसे लेकर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ। यादव ने कहा कि इस प्रकार के आपराधिक कृत्य, जिनमें योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होता है, मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ। यादव ने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक डाटा और आधार हिस्ट्री की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या इम्परसोनेशन पाए जाने पर अभ्यर्थियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
MP Constable Recruitment Scam अब तक इस मामले में ग्वालियर, मुरैना, शिवपुर और अलीराजपुर सहित कुल 5 से 6 जिलों में कुल 19 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। जांच एजेंसियां कोर्ट से मंजूरी लेने की कोशिश में हैं ताकि UIDAI से जरूरी डेटा लिया जा सके। माना जा रहा है कि अगर डेटा मिल गया, तो घोटाले की असली परतें खुलेंगी। आशंका जताई जा रही है कि इस पूरे मामले में कई दूसरे राज्यों के गिरोह भी शामिल हो सकते हैं।