Firing in Bar: संडे को बार में बैठकर पार्टी कर रहे थे लोग, तभी बदमाशों ने अचानक की अंधाधुंध फायरिंग, थम गई 6 लोगों की सांसे
संडे को बार में बैठकर पार्टी कर रहे थे लोग, तभी बदमाशों ने अचानक की अंधाधुंध फायरिंग, 6 people killed in firing during party at bar in Mexico
सैन जुआन (प्यूर्टो रिको): Firing in Bar दक्षिण-पूर्वी मेक्सिको के एक बार में रविवार को बंदूकधारियों की गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
Firing in Bar गोलीबारी की यह घटना तटीय प्रांत ताबास्को में हुई, जो हाल में बढ़ती हिंसा से जूझ रहा है। लोक सुरक्षा सचिव उमर गार्सिया हार्फुच ने ‘एक्स’ पर कहा कि गोलीबारी विलेहरमोसा में हुई और संघीय अधिकारी घटना को सुलझाने में मदद करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी किस कारण से की गई।

Facebook



