कतर से 7 लाख भारतीयों को किया जाएगा एयर लिफ्ट..

कतर से 7 लाख भारतीयों को किया जाएगा एयर लिफ्ट..

  •  
  • Publish Date - June 22, 2017 / 07:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

कतर देश से 7 खाड़ी देशों के रिश्ते तोड़ने की घोषणा के बाद वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार स्पेशल फ्लाइट्स चलाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा, एअर इंडिया और प्राइवेट एअरलाइन अतिरिक्त फ्लाइट चलाएंगे जो कि दोहा से कराची, तिरूवनंतपुरम और मुंबई के लिए है. 

उन्होंने भरोसा दिया कि कतर में रह रहे भारतीय खुद को फंसा हुआ नहीं महसूस कर रहे हैं, लेकिन कई भारतीय टिकट नहीं ले पा रहे हैं. इसका कारण है कि ब्लॉकेज के बाद उनसे अतिरिक्त चार्ज मांगा जा रहा है. बता दें कि कतर में करीब 7 लाख भारतीय रहते हैं. 

एक तरफ एअर इंडिया केरल और दोहा के बीच 25 जून से 8 जुलाई के लिए स्पेशल फ्लाइट चला रही है. दूसरी तरफ जेट एअरवेज मुंबई से दोहा के बीच कुछ अतिरिक्ट फ्लाइट्स चला रहा है.