दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 73 नए मामले
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 73 नए मामले
सियोल, पांच अक्टूबर (एपी) दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए। यह लगातार पांचवां दिन है जब संक्रमण के 100 से कम नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने हालांकि चिंता जताई है कि रविवार को समाप्त हुए पांच दिन के अवकाश के दौरान लोगों ने खूब यात्रा की जिससे संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।
कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल 24,164 मामले हैं तथा अब तक 422 संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 30 पोचिओन स्थित सेना की इकाई के जवान हैं।
यह भी माना जा रहा है कि अवकाश के दौरान जांचें कम हुईं जिसके कारण पुष्ट मामलों की संख्या भी कम सामने आई है।
एपी मानसी प्रशांत
प्रशांत

Facebook



