US Vaccination News : अमेरिका में 899 लोगों को ‘एक्पायर’ टीके लगाए गए

US Vaccination News : अमेरिका में 899 लोगों को ‘एक्पायर’ टीके लगाए गए

US Vaccination News : अमेरिका में 899 लोगों को ‘एक्पायर’ टीके लगाए गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: June 15, 2021 7:30 pm IST

US Vaccination News

न्यूयॉर्क, 15 जून (एपी) अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित टाइम्स स्क्वायर के एक टीकाकरण केंद्र में लगभग 900 लोगों को एक्सपायर यानी ऐेसे टीके लगा दिए गए जिनके उपयोग की अवधि खत्म हो चुकी थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

न्यूयॉर्क शहर के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पांच और 10 जून के बीच टाइम्स स्क्वायर में एनएफएल एक्सपीरियंस बिल्डिंग में फाइजर टीके की खुराक लेने वाले इन 899 लोगों को जल्द से जल्द फाइजर की एक और खुराक लेनी चाहिये।

शहर में अनुबंध के तहत टीके लगाने वाली कंपनी एटीसी वैक्सीनेशन सर्विसेज ने एक बयान में कहा, ”हम एक्सपायर हो चुके टीके लगवाने वाले लोगों को हुई असुविधा के लिये खेद प्रकट करते हैं। हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हमें बताया गया है कि जो टीका उन्होंने लगवाया है, उससे उन्हें कोई खतरा नहीं है।”

 ⁠

एपी जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.