Pakistan News Today: पंजाब प्रांत के 9 लोगों की निर्मम हत्या.. सभी को बस से उतारा फिर कर दी अंधाधुन फायरिंग..
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हमलावरों ने नौ यात्रियों की गोली मारकर हत्या की
Murder of passengers in Balochistan || Image- Sahil Haq X
- बलूचिस्तान में बस से उतारकर नौ यात्रियों की हत्या।
- हमलावरों ने पहचान पत्र देखकर पंजाबियों को बनाया निशाना।
- चरमपंथियों के कई हमले, सुरक्षा बलों ने किए विफल।
Murder of passengers in Balochistan: कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में चरमपंथियों ने शुक्रवार को एक बस से पंजाब के नौ यात्रियों को उतारकर उन्हें गोली मार दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांत के झोब इलाके के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने कहा कि घटना झोब इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।
🚨 #BREAKING: A bus was attacked in Balochistan, where 9 people from Punjab were killed after ID checks. This happened just after Baloch fighters started Operation Baam, with 17 blasts reported in Pakistan-occupied Balochistan.#Balochistan #Pakistan pic.twitter.com/kIaUaJZKr8
— Sahil Haq (@sahil_haq86755) July 11, 2025
Read More: कनाडा के सरे में हास्य कलाकार कपिल शर्मा के रेस्तरां पर गोलीबारी, स्थानीय पुलिस जांच में जुटी
क्वेटा इलाके में हुई गोलीबारी
यह बस क्वेटा से लाहौर जा रही थी। हथियारबंद हमलावरों ने पहले यात्रियों के पहचान पत्र देखे और नौ लोगों को बस से उतरने को कहा तथा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। आलम ने बताया कि ये सभी लोग पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों से थे।
उन्होंने बताया, ‘‘हमने सभी नौ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।’’ यह पहली बार नहीं है जब चरमपंथियों ने पंजाब प्रांत के लोगों और बलूचिस्तान में विभिन्न राजमार्ग से गुजरने वाली बसों के यात्रियों को निशाना बनाया है।
Murder of passengers in Balochistan: किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच चरमपंथियों ने क्वेटा, लोरालाई और मस्तुंग में तीन आतंकवादी हमले भी किए लेकिन बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने दावा किया कि सुरक्षा बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।
Read Also: उत्तरी मेक्सिको में कार दुर्घटना में अमेरिकी राजनयिक की मौत
रिंद ने हमलों की पुष्टि
बलूचिस्तान मीडिया में अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि चरमपंथियों ने रात के दौरान प्रांत में कई जगहों पर हमले किए और सुरक्षा चौकियों, सरकारी प्रतिष्ठानों, थानों, बैंकों और संचार टावरों को निशाना बनाया। रिंद ने हमलों की पुष्टि की लेकिन उन्होंने कहा कि इनमें से किसी भी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Facebook



